बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में एक युद्ध, नशे के विरूद्ध अभियान को जिले में सघन रूप से एक सुरक्षित, स्वच्छ और शिक्षित भविष्य...
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में एक युद्ध, नशे के विरूद्ध अभियान को जिले में सघन रूप से एक सुरक्षित, स्वच्छ और शिक्षित भविष्य देने की मंशा से अप्रैल माह में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें हॉट- स्पाट स्थलों पर नशावृत्ति में लिप्त बालकों को चिन्हांकन एवं उन्हें नशे से दूर रहने की समझाईश दी जा रही है।
इसी तारतम्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवार के नेतृत्व में 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले अभियान के प्रारंभिक चरण में जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भाटापारा परिक्षेत्र में सघन भ्रमण कर जनसमुदाय को नशावृत्ति के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बालकों में ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों के उपयोग की बढ़ती प्रवृत्ति एवं उससे पूरे परिवार-समाज पर होने वाले दूरगामी दुष्प्रभावों के प्रति समुदाय को टीम के द्वारा आगाह किया गया। संयुक्त अभियान टीम के द्वारा भाटापारा परिक्षेत्र में 2 बालिकाओं एवं 1 बालक को भिक्षावृत्ति एवं अपशिष्ट संग्रहण में संलिप्त पाया। बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास को ध्यान में रखते हुए, उन्हें बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास ने शासन द्वारा संचालित नशामुक्ति केन्द्र का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए नशा करने वाले बालकों के संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई को चाईल्ड हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 1098 एवं कार्यालयीन फोन नंबर 07727-299137 में देने की अपील की जिससे जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बालकों के पुनर्वास की समुचित कार्यवाही की जा सकें।
उक्त कार्रवाई में संरक्षण अधिकारी दीपक राय, श्रम निरीक्षक, औषधि निरीक्षक, बीआरसी समन्वयक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments