राजनांदगांव। काका फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में स्थानीय स्टेट हाई स्कूल मे आयोजित 7 ए साइड रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार जिसमे कुल...
राजनांदगांव। काका फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में स्थानीय स्टेट हाई स्कूल मे आयोजित 7 ए साइड रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार जिसमे कुल 3 मैच खेले गए। जिसमे पहला मैच हिन्दू युवा मंच विरुद्ध हरिओम ऑटो के मध्य खेला गया, यह मैच एकतरफा रहा जहाँ हिन्दू युवा मंच के द्वारा 4-0 से जीत हासिल की..दूसरा मैच राजनांदगांव फुटबॉल एसोसिएशन विरुद्ध मॉर्निंग इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमे माध्यन्तर तक मॉर्निंग क्लब 1-0 से बढ़त बनाये रखी दूसरे हाफ मे राजनांदगाव फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा गोल करके स्कोर 1-1 बराबर कर दिया.. मैच के अंतिम समय मे मॉर्निंग क्लब के गोल ने स्कोर 2-1 हो गया। यही स्कोर अंतिम रहा दूसरे मैच मे मॉर्निंग क्लब विजेता बनी।
तीसरा व अंतिम मैच अपना मार्ट विरुद्ध सुपर स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया.. जिसमे सुपर स्ट्राइकर्स के युग द्वारा किये गये पहले हाफ मे 1 गोल से बढ़त बनाई.. दूसरे हाफ मे पूर्वांश के मैदानी गोल ने स्कोर बराबरी पर कर दिया.. यही स्कोर अंतिम रहा ओर मैच बराबरी पर छूटा.. इस तरह दोनों टीमों का बराबर अंक दे दिए गये। तीनो मैच बेहतरीन व रोमांचक रहें, चूंकि प्रतियोगिता लीग स्तर पर खेली जा रही है.. जिस कारण अगर मैच बराबरी मे छुटते है तो दोनो टीमों का बराबर अंक दे दिए जाते है। राजनांदगाव के इतिहास मे पहली बार है ज़ब फुटबॉल की रात्रिकालीन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, वह भी लीग और आई पी एल के तर्ज पर, जिससे जिले भर के खिलाड़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है.. इससे फुटबॉल को एक नई दिशा मिलेगी।
पी एच आर विरुद्ध एन आई बी एस बोरी,राजनांदगांव फुटबॉल एसोसिएशन विरुद्ध अमृत स्ट्राइकर्स,आरकेसी विरुद्ध हरिओम ऑटो,अपना मार्ट विरुद्ध मॉर्निंग इलेवन इस प्रतियोगिता के आयोजन करता सोनू वर्मा, अजय ज्ञानचंदानी और उनकी पूरी टीम उपस्थित थी। तीनो मैच के रेफरी कृष्टोफर व मयूर हथेल थे।तथा टेक्निकल टेबल पर डा एम टी भद्र ने अपनी सेवाएं दी ।
No comments