Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर: अगले 3 दिन पारा और चढ़ेगा, बस्तर में बूंदाबांदी के आसार

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और मौसम विभाग ने अगले ती...

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक और गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है। खासकर राजनांदगांव में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है, जहां मंगलवार को तापमान 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया। अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों में तापमान 1 से 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है।

रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में भी पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

बस्तर संभाग में राहत की उम्मीद

मौसम विभाग ने बताया कि बस्तर संभाग के जिलों में अगले दो दिन (बुधवार और गुरुवार) हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते दक्षिणी हिस्सों में बादल और वर्षा की स्थिति बन रही है, जिससे यहां तापमान में खास बदलाव नहीं होगा।

अन्य जिलों का हाल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री, न्यूनतम 22.2 डिग्री रहा।

अंबिकापुर में दिन का तापमान 37.8 डिग्री और रात का 18.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

तीसरे और चौथे सप्ताह में हीटवेव की आशंका

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह सबसे गर्म रहेगा। इस दौरान हीटवेव की स्थिति बन सकती है और दिन का तापमान 43 से 44 डिग्री तक जा सकता है। रायपुर समेत कई जिलों में रात के समय भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस होंगे और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

No comments