Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

विधायक उसेंडी ने कांकेर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दी शुभकामनाएं

  कांकेर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत कांकेर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह ...

 


कांकेर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत कांकेर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अंतागढ़ विधायक विक्रम देव उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष किरण नरेटी, उपाध्यक्ष ताराबती ठाकुर तथा सभी सदस्यों ने अपने दायित्वों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने और पंचायती राज अधिनियम के नियमों का पालन करने की शपथ ली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उसेंडी ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी जनप्रतिनिधि कांकेर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। विधायक उसेंडी अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

विधायक उसेंडी ने आगे कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की कई योजनाओं का क्रियान्वयन जिला पंचायत के माध्यम से होता है और इन योजनाओं को धरातल पर उतारने में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि इस कार्य को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए जिले के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जिले के सुनियोजित विकास के लिए कार्य किया जा रहा है और इस दिशा में सभी मिलकर प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ताराबती ठाकुर और महेश जैन ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरुण कौशिक, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, छ.ग. मत्स्य विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, दिलीप जायसवाल, शालिनी राजपूत, राजीव लोचन सिंह, आलोक ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधिगण एवं जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी उपस्थित रहे।

No comments