रायपुर: एक ओर जहां पूरा देश महिला दिवस और महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है । वहीं कुछ लड़कियां इस बात का गलत फायदा उठाते हुए लड़कों और खा...
रायपुर: एक ओर जहां पूरा देश महिला दिवस और महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है । वहीं कुछ लड़कियां इस बात का गलत फायदा उठाते हुए लड़कों और खासकर भोले भाले युवकों को निशाना बना रही है। ऐसा ही एक मामला राजेंद्रनगर से निकल कर आ रहा है ।
पूरा मामला ऐसा है कि रायपुर के रवि साहू जो एक इवेंट कंपनी का संचालक है रंजन (रवि साहू )को पैसे के लालच में एक लड़की द्वारा ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है। जहां पूजा नाम की युवती पहले तो अपना सरनेम बदलकर सोशल मीडिया के माध्यम से उसे अपने झांसे में लेती है । आपको बता दे कि युवती पूजा पारधी 24 साल की है । और रवि साहू महज 21 साल का है उसके बाद जब लड़का और लड़की का दोस्ती हो जाता है धीरे धीरे दोनों के बीच बात चीत शुरू हो जाने पर लड़की लड़के से पैसे की मांग करती है। लड़का उसके बातों में आकर 5000 रुपए दे देता है। जिसके बाद लड़की फिर से पैसे की मांग करती है। तब लड़के को उसके ऊपर डाउट होता है ।
रवि साहू पैसे देने से इनकार करता है। जिसके बाद लड़की पूजा लड़के रवि साहू को लगातार कॉल करके परेशान करती है। फिर लड़का परेशान होकर कॉल नहीं उठाता और उसे समझता है लेकिन वह अपनी आदिवासी जाति होने का बात कहकर धमकी देती है। अगर तू मुझे पैसा नहीं देगा तो मैं तुझे कही का नहीं छोड़ेंगे और तुझे झूठे केस में फंसा देंगे । इस प्रकार रवि साहू को मानसिक रूप से परेशान किया गया । जिसके बाद रवि ने अपनी जिंदगी से तंग आकर और परेशान होकर राजेंद नगर थाने जाकर युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
अब युवती ने मीडिया के माध्यम से अपने आदिवासी होने का फायदा उठाकर लड़के को बदनाम और गलत फर्जी खबर बना कर परेशान करना शुरू कर दिया है। युवक रवि साहू और उनका परिवार इससे काफी आहत हुआ । इसकी जांच करने की अपील मीडिया के माध्यम से किया है। रवि साहू ने मीडिया को सच्ची बात को दबाने की साजिश रचने युवती के खिलाफ आरोप लगाया है। महिला होने का फायदा उठाने का बात रवि ने की है ।
No comments