Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

रायपुर में युवराज ने खूब मारे छक्के, सचिन का भी बल्ला चला, इंडिया मास्टर्स टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची

रायपुर। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच का गुरुवार को रायपुर में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्...

रायपुर। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच का गुरुवार को रायपुर में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इस लीग में इंडिया मास्टर्स टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में युवराज सिंह ने 7 छक्के लगाए। सचिन तेंदुलकर का भी बल्ला चला, उन्होंने 42 रन बनाए। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के चार विकेट की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को शिकस्त दी। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय मैच में विनर को सम्मानित करने पहुंचे थे।

सचिन-सचिन से गूंजा रायपुर स्टेडियम

जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए ग्राउंड में उतरे तो पूरा मैदान सचिन...सचिन के शोर से गूंज उठा। मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओकीफ और जेवियर डोहर्टी ने अंबाती रायुडू (5 रन) और पवन नेगी (11 रन) को सस्ते में आउट कर दिया।

शुरुआती झटकों से बेपरवाह, तेंदुलकर डटे रहे, और बेहतरीन टाइमिंग साथ अपना जौहर दिखाया। उन्होंने अपने सिग्नेचर ड्राइव, स्वीप और फ्लिक का प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ, युवराज सिंह ने जोरदार शुरुआत की। उन्होंने मिडविकेट पर एक विशाल छक्का लगाते हुए अपना स्टाइल दिखाया।


--

No comments