Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

महासमुंद में तृतीय चरण के मतदान के लिए कलेक्टर ने की अपील

  महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह एवं सीईओ जिला पंचायत  एस आलोक,अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, एसडीएम हरिशंकर पैकर...

 


महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह एवं सीईओ जिला पंचायत  एस आलोक,अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, एसडीएम हरिशंकर पैकरा ने आज तीसरे चरण के मतदान के अंतर्गत सुबह 7 बजे महासमुंद विकासखण्ड के मचेवा स्थित प्राथमिक शाला मचेवा मतदान केन्द्र पहुँचकर और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं के साथ सेल्फी भी ली । यहां बने सेल्फी जोन में सभी अधिकारियों ने सेल्फी ली।

कई मतदाओं ने कलेक्टर के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान उन्होंने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कलेक्टर लंगेह ने मतदान केंदों में सुविधाओ का अवलोकन किया। लंगेह ने मतदान अधिकारियों से मतदान के संबंध में आवश्यक जानकारी ली और मतदान कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र में उपस्थित मतदाताओं से बातचीत कर मतदान केन्द्र के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस केंद्र में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू, एस डी एम हरिशंकर पैकरा भी मौजूद थे।

मचेवा में कलेक्टर वाहन चालक पंडा ने भी मतदान किया। कलेक्टर विनय लंगेह ने तृतीय चरण में महासमुंद विकासखंड अंतर्गत हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में बढ़-कर कर हिस्सा लेने की अपील मतदाताओं से किया है। उन्होंने कहा कि यह पंचायत चुनाव का आखिरी चरण है जिसमें सभी मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि गत दो चरणों में सफलतापूर्वक मतदान हुआ है जिसके लिए मतदाताओं का आभार। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व 5 वर्षों में एक बार आता है, इसलिए मतदान के महत्व को समझते हुए मतदान अवश्य करें।

No comments