रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे हेलीकॉप्टर के जरिए राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ...
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे हेलीकॉप्टर के जरिए राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रवाना हुए हैं। शाह यहां आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित समाधि स्मृति महा महोत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान वे मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी दर्शन करेंगे। शाह के दौरे के पहले चंद्रगिरी ट्रस्ट और प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक शाह आचार्य की तस्वीर वाला 100 रुपए का स्मृति सिक्का जारी कर सकते हैं। 18 फरवरी 2024 को आचार्य विद्यासागर महाराज ने डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में समाधि ली थी। तिथि के अनुसार उनके समाधि को आज 6 फरवरी 2025 को एक वर्ष पूर्ण हो रहे है और एक वर्ष पूर्ण होने पर चंद्रगिरी ट्रस्ट की ओर से 1 से 6 फरवरी तक भव्य महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जैन समाज के मुताबिक अमित शाह भारतीय डाक विभाग की ओर से विशेष डाक टिकट और लिफाफे भी जारी किए जा सकते हैं। बता दें कि 18 फरवरी 2024 को आचार्य विद्यासागर महाराज ने डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ में समाधि ली थी। उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर चंद्रगिरी ट्रस्ट द्वारा 1 से 6 फरवरी तक भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
No comments