Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

ग्राम पंचायत पुसवाड़ा में चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाला पूर्व सरपंच गिरफ्तार

  कांकेर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत पुसवाड़ा में चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाला नामजद आरोपी पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी पिता ...

 


कांकेर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत पुसवाड़ा में चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाला नामजद आरोपी पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी पिता स्व नथेरा राम वट्टी को बुधवार को गिरफ्तारी कर लिया गया है, वहीं शेष नामजद आरोपियों की धरपकड़ जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अशोक गोटे पिता मनराखन लाल गोटे निवासी बुढ़ादेव कालोनी चारामा थाना चारामा जिला कांकेर जो वर्तमान में शास.उ.मा.वि. भर्रीटोला में व्याख्याता एलबी के पद पर पदस्थ है, का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में रिटर्निग अफिसर कांकेर के आदेशानुसार मतदान सम्पन्न कराने के लिये पीठासीन अधिकारी के रूप में मतदान दल के साथ मतदान केंद्र पुसवाड़ा में 17 फरवरी 2025 को सरपंच पद के प्रत्याशियों को मतो की संख्या बताने के बाद सरपंच पद की कम वोट प्राप्त प्रत्याशी रूखमणी कोसम, रोहित नेताम, तोमेश यादव और उसके 40-50 साथियों द्वारा रात्रि लगभग 8.30 से 10 बजे के बीच एक राय होकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने एवं मत पेटी छिनने की नियत से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर शासकीय कर्मचारियों पर प्रहार कर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट कर चोट पहुंचाने एवं शासकीय संपत्ती को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 54/2025 धारा 191(2),191(3), 296,115(2), 221,121(1), 132,126(2), 127(2), 324(3), 309(6) बीएनएस, लोक संपति क्षति निवारण 1984 की धारा 3,4 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में आरोपी घासीराम वट्टी पिता स्व नथेरा राम वट्टी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश् किया गया। प्रकरण के शेष नामजद आरोपियों का पता तलाश जारी है ।

No comments