Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक पलटने से चालक की मौत

  धमतरी। गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक बाइक चालक को बचाने ट्रेक्टर व राहगीर को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा में ट्र...

 


धमतरी। गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक बाइक चालक को बचाने ट्रेक्टर व राहगीर को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं घायल राहगीर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुरूर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दो फरवरी की सुबह रायपुर निवासी बिसाहूराम साहू 60 वर्ष ट्रक में खाली व भरा हुआ गैस सिलेंडर भरकर रायपुर जा रहे थे, तभी बालोद जिले के गुरूर ब्लाक अंतर्गत ग्राम जगतरा के पास एक बाइक चालक ट्रक के सामने आ गई।इसे बचाने ट्रक अनियंत्रित होकर एक ट्रेक्टर व राहगीर को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क किनारे पलट गई। हादसा से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गैस सिलेंडर को देखने के बाद घटना स्थल पर जाने किसी की हिम्मत नहीं हुई और लोगों ने घटना की जानकारी पुरूर पुलिस में दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक बिसाहूराम को उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं घायल राहगीर को भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उपचार जारी है। इधर दुर्घटना में ट्रेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। ट्रक पलटने से गैस सिलेंडर इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। घटना के बाद हाईवे में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित था। ट्रक को वहां से उठाने के बाद व्यवस्था दुरूस्त हुई। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

No comments