Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, April 6

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking :
latest
//

चुनावी सत्र: टिकट और जीत के लिए बाबाओं, बैगाओं और तांत्रिकों के पास पहुंच रहे नेता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चुनाव की दुंदुभि बज गई है। भाजपा और कांग्रेस के दफ्तरों में छोटे और बड़े नेताओं की आमद-ओ-रफ्त खूब चली और चल र...


रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चुनाव की दुंदुभि बज गई है। भाजपा और कांग्रेस के दफ्तरों में छोटे और बड़े नेताओं की आमद-ओ-रफ्त खूब चली और चल रही है।

भाजपा ने लिस्ट जारी की और पीछे-पीछे कांग्रेस ने भी। इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो टिकट पाने और टिकट मिलने के बाद जीत के लिए बैगा-गुनिया और तांत्रिको के पास भी जा रहे हैं।

नगरपालिक अध्यक्ष, पार्षद, पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत के अध्यक्ष पद तक के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूजापाठ और के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूजापाठ और तंत्रमंत्र करवाने पहुंच रहे हैं।

प्रदेशभर में ऐसे बाबाओं को खोजा जो पूजा-पाठ करा रहे हैं। कुछ जगह जीत के लिए बकरे की बलि देने, कुछ जगह सात दिन तक लगातार यज्ञ कराने की बात कही गई।

कुछ ने जीत के लिए शेर की मूंछ, हाथी के दांत और बकरे मांगे। कुछ ने कहा-सात दिन के यज्ञ के लिए लगेंगे 60 हजार रुपए, आधा पैसा पहले और आधा बाद में लगेगा।

No comments