Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

जिला शिक्षा अधिकारी ने ओरछा में संचालित विभिन्न स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

नारायणपुर। जिले के विकासखण्ड ओरछा के अन्तर्गत संचालित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं पोटा केबिन आवासीय विद्यालय ओरछा का जिला शिक्...


नारायणपुर। जिले के विकासखण्ड ओरछा के अन्तर्गत संचालित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं पोटा केबिन आवासीय विद्यालय ओरछा का जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद एवं जिला मिशन समन्वयक भवानी शंकर रेड्डी के द्वारा गत् 29 जनवरी को औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने पोटा केबिन आवासीय विद्यालय ओरछा में पहली से 10 वीं तक कक्षा संचालित है। कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित किए जा रहे है। 

जिला शिक्षा अधिकारी निषाद के द्वारा बच्चों से चर्चा करते हुए शिक्षा के महत्तव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। सामाजिक आर्थिक एवं अन्य क्षेत्रों में भी शिक्षा से ही विकास संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्न करते हुए कहा कि आप स्कूल क्यों आते हो यह प्रश्न आप अपने आप से पुछिये। जब तक आप अपने स्कूल आने के उददेश्य को नहीं समझोगें तब तक अपने जीवन के उददेश्यों को पूर्ति नहीं कर सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को सम्बोधन करते हुए कहा कि अनुशासन छात्र जीवन में अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान है क्योकि अनुशासन से ही विद्यार्थियों का नैतिक मूल्यों पर विकास होगा, जिससे छात्र जीवन में खेल-कूद साथ-साथ किताब ज्ञान की अहम भूमिका होती है। यदि किसी छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान किसी खेल में प्राप्त कर लेता है तो इसे न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन होगा बल्कि जिले एवं राज्य का नाम भी गौरवान्वित होगा।

No comments