Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें : कलेक्टर

  बलौदाबाजार।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंच...

 


बलौदाबाजार।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं गणतंत्र दिवस क़ी तैयारी के सम्बन्ध में अधिकारियों क़ी बैठक लेकर जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत के लिए निर्वाचन तिथि क़ी घोषणा कर दी गई है और जिले में आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सभी अधिकारी -कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करें। सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित है। कोई भी अधिकारी- कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें।

कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन क़ी अधिसूचना, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, प्रशिक्षण, ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम, मतदान दलों का गठन, मतदान केंद्रों में  मूलभूत सुविधाएं,मतगणना क़ी तैयारी आदि के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिए। इसीप्रकार नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क़ी नियुक्ति करने तथा जिला एवं अनुभाग स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के सम्बन्ध में  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने कहा। जारी निर्देश के अनुसार राजनैतिक पदाधिकारी मुख्य अतिथि क़ी हैसियत से शामिल हो सकते हैं। स्वतंत्रता, देशभक्ति  एवं राज्य क़ी महिमा से सम्बंधित उद्बोधन होगा लेकिन राजनीतिक प्रचार -प्रसार नहीं होगा। नई घोषणा नहीं होगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन क़ी प्रचलित योजनाओं का झाँकियो के रूप में प्रदर्शन किया जा  सकेगा। झांकियों में  राजनीतिक प्रतिनिधियों के चित्र नहीं लगाए जा सकेंगे। देशभक्ति से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।जिनका कार्यकाल शेष है ऐसे जनप्रतिनिधि नगरीय निकाय एवं पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण कर सकेंगे।

No comments