मुजफ्फरपुर. प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने उनके पाला बदलने को लेकर चल रही कयासबाजियों और अटकलों पर विर...
मुजफ्फरपुर. प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने उनके पाला बदलने को लेकर चल रही कयासबाजियों और अटकलों पर विराम लगा दिया. नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बहुप्रतीक्षित जवाब देते हुए कहा कि हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे. अब हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे. सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चल रहे पाला बदलने के अटकलों पर विराम लग गया है.
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा…आप पत्रकार हैं… एक एक बतवा जानिये न पहले महिलाओं की स्थिति थी…जब हम लोग किये जीविका दी कहना शुरू किये हम लोग देखिये कितना बढ़ियां बोलती हैं महिला….हम जीविका दिये तो केंद्र ने आजीविका दिया…इन लोगों को कोई जरूरत है तो सहायता दी जाती है. हम जब शुरू किये हैं इन लोगों को हमलोग दिये हैं. याद करिये पहले जब था पहले खूब प्रेस वाला सब जोर देते हैं. हमको दू बार गलती से ऊ सब के साथ जोड़ दिया… हम लोग हर जात के लिए काम किये हिंदू मुस्लिम दलित पिछड़ा अपर कास्ट सबके लिए काम किये हैं.
खास बात यह रही कि नीतीश कुमार के इस जवाब के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बगल में ही मौजूद थे. बता दें कि बीते 25 दिसंबर को विजय सिन्हा के दिये उनके इस बयान पर कि अटल बिहारी वाजपेयी को तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब बिहार में बीजेपी की अपनी सरकार होगी, पर खूब सियासत हुई थी. इसके बाद इन अटकलों ने तब और जोर पकड़ लिया कि हो सकता है कि एनडीए से अलग होने का मन नीतीश कुमार बना रहे हैं. इसी बीच लालू प्रसाद यादव समेत आरजेडी के कई नेताओं ने नीतीश कुमार को लेकर सकारात्मक बयान दिये तो राजनीति और गर्म होती चली गई. लेकिन, अब सीएम नीतीश कुमार ने खुद ही ऐसी कयासबाजियों को धता बताते हुए खारिज कर दिया है.
No comments