Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, April 15

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking :
//

कृषि उपज मंडी में साथी बाजार होगा विकसित

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में साथी बाजार के संबंध में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि उत्पाद संगठन के प्...


राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में साथी बाजार के संबंध में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि उत्पाद संगठन के प्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह उपस्थित रहीं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि कृषि उपज मंडी में साथी बाजार विकसित किया जाएगा। इसके माध्यम से किसानों तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए एक मार्केट मिलेगा। उन्होंने कहा कि साथी बाजार जिला प्रशासन एवं एफसीसी तथा संकुल संगठन द्वारा संचालित होगा। यहां समूह की महिलाओं को मार्केट उपलब्ध करान की पहल की गई है। जहां वे स्थानीय स्तर पर बनाए हुए उत्पादों की बिक्री, प्रसंस्करण, पैकेजिंग जैसे कार्य कर सकेंगे। दुकान एवं कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधा भी होगी। उद्यमिता के विकास के लिए लघु उद्यम को बढ़ावा देने हेतु शून्य लागत पर किराए की जगह प्रदान की जाएगी। किसानों तथा समूह की महिलाओं की आय को बढ़ाने की दिशा में एक अच्छी पहल की गई है। समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर बनाएं गए उत्पाद मसाले, आचार, अगरबत्ती, डिटर्जेन, मिलेट्स जैसे प्रोडक्ट यहां उपलब्ध रहेंगे। यहां एक सुपर मॉल होगा जहां 25 प्रतिशत जगह समूह की महिलाओं के लिए होगा। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने साथी बाजार के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साथी बाजार में कृषक एवं एफपीओ सीधे ग्राहक को बाजार दर पर अपने प्रोडक्ट बिक्री कर सकेंगे। इस अवसर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पिनाकी सहित अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

No comments