Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

हेलमेट से सिर पर किया था वार, दोस्त ही निकला हत्यारा

धमतरी। हेलमेट से सिर पर वारकर दोस्त की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया गया है। रूद्री...


धमतरी। हेलमेट से सिर पर वारकर दोस्त की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया गया है।

रूद्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीरेंद्र देवांगन पुत्र गिरधारी लाल देवांगन उम्र 55 वर्ष ग्राम पदमपुर, थाना सिहावा का गुम इंसान तीन दिसंबर 2024 को दर्ज कराई गई थी। जबकि उसी दिन ही मानव वन के आगे गंगरेल के रोड किनारे एक लावारिस हालत में मोटर साइकिल खड़ी होने की सूचना मिली। रुद्री पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल के संबंध में पतासाजी किया तो उनके गाड़ी पर लगे स्टीकर एवं नेम प्लेट के आधार पर हर्ष आटो नगरी में पूछताछ करने पर पता चला कि यह गाड़ी बीरेंद्र देवांगन की है। जिसका थाना सिहावा में गुम इंसान दर्ज है। पुलिस ने गुम व्यक्ति की खोजबीन शुरू की थी कि छह दिसंबर की सात बजे पुलिस टीम को मानव वन एवं शिवा रिसार्ट के बीच में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। इसकी पहचान बीरेंद्र देवांगन के रूप में हुई। शव पंचनामा एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की आशंका होने पर रूद्री थाना एवं साइबर टीम ने तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था, तभी संदिग्ध व्यक्ति सुखवंत साहू उर्फ सुखू को पकड़कर कड़ाई से सात दिवस तक लंबी पूछताछ किया गया।

इस पर आरोपित सुखवंत साहू ने अपने ही दोस्त बीरेंद्र देवांगन को आपसी रंजिश के चलते उसके सर पर हेलमेट से वार कर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित सुखवंत उर्फ सुखू 37 वर्ष ग्राम धनोरा, जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपित को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।आरोपित को पकड़ने में साइबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला थाना रूद्री समेत अन्य का विशेष योगदान रहा।

No comments