Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति के संबंध में ली बैठक

राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास कार्...


राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति के संबंध में बैठक ली।

सीईओ जिला पंचायत  सुरूचि सिंह ने महात्मा गांधी-नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जेम पोर्टल, जल संरक्षण, फसल चक्र परिवर्तन सहित विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की विस्तृत समीक्षा करते हुए ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिया।


राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्य की धीमी प्रगति से नाराजगी जाहिर करते हुए कम प्रगति वाले कार्य के विकासखंडों को नॉटिस जारी करने तथा एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के अनुसार कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया। उन्होंने समय-सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सीईओ जिला पंचायत ने जल संरक्षण व फसल चक्र परिवर्तन हेतु संगोष्ठि आयोजित करने एवं सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण करने कहा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों का लगातार मॉनिटरिंग कर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा कर कार्यों में तत्काल प्रगति लाने निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला पंचायत के संबंधित सभी योजनाओं के प्रभारी अधिकारी एवं जिला राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी तथा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, योजनाओं के विकासखण्ड स्तर के अधिकारी, प्रभारी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। 

No comments