बीजापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव के मंशानुरुप नशे के लत से युवा पीढ़ी को मुक्त करने और समाज के मुख्य धारा में जुड़कर, परिवार, समाज और राष्ट्र क...
बीजापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव के मंशानुरुप नशे के लत से युवा पीढ़ी को मुक्त करने और समाज के मुख्य धारा में जुड़कर, परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रत्येक जिले में नशामुक्ति पुनर्वास केन्द्र का स्थापना किए जाने के निर्देश पर बीजापुर जिले में कलेक्टर संबित मिश्रा ने नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल , डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तंबोली, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कमलेश कुमार पटेल एवं सस्था के संचालक अभिषेक चंदेल सहित वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को नशे से हमेशा दूर रहने के लिए प्रेरित कर अपने आस-पास एवं परिचितों को नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरुक करने की समझाईस दी। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम पर आधारित शार्ट फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। कलेक्टर ने नशामुक्ति केन्द्र के सभी कक्षों का अवलोकन कर संस्था के संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त केन्द्र में 15 सीटर संस्था वर्तमान में संचालित होगी। संचालन गुण्डाधर सेवा शिक्षण संस्थान के संचालक अभिषेक चंदेल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक, धार्मिक संस्था के प्रतिनिधिगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एंव स्कूली विद्यार्थीगण भी शामिल हुए।
No comments