बलरामपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बलरामपुर द्वारा वनमण्डल के सभा कक्ष में वन संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु...
बलरामपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बलरामपुर द्वारा वनमण्डल के सभा कक्ष में वन संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार उपलब्धि पूर्ण एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत वन संगोष्ठी कार्यक्रम में वन प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष, समिति सदस्यों तथा लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष, सदस्यों सहित किसान वृक्ष मित्र योजना के हितग्राही, टिंबर व्यापारियों, लघु वनोपज के व्यापारियों, सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों उपस्थित रहे। इस दौरान उन्हें विभाग द्वारा नवाचार के कार्य जैसे ई-ऑक्शन, जेम पोर्टल, ई-कुबेर प्रणाली जिसके माध्यम से समस्त हितग्राहियों को सीधा लाभ पहुंचाये जाने की जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारियों के पेंशन प्रकरण, दिवंगत कर्मचारियों को परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य कर्मचारियों के प्रकरण के संबंध में निराकरण करने की जानकारी भी दिया गया है। कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी अशोक कुमार तिवारी, उपवन मंडलाधिकारी वाड्रफनगर अनिल कुमार सिंह पैकरा, वनमण्डल के परिक्षेत्र अधिकारी तथा वन विभाग का कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments