राजिम। राजिम पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. दो अंतर्राज्यीय तस्कर को 92 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने...
राजिम। राजिम पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. दो अंतर्राज्यीय तस्कर को 92 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने छुरा रोड से राजिम पहुंचने वाले प्रमुख मार्ग चौबेबांधा रोड में नाकाबंदी कर संदेही वाहन को रोककर तलाशी ली. इस दौरान जब कार की डिक्की खोलकर देखी गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. डिक्की में बड़ी संख्या में भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ गांजा मिला। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने छुरा रोड से राजिम जाने वाले प्रमुख मार्ग में एक ढाबे के पास नाकाबंदी कर हुंडई कार को रोककर तलाशी ली. इस दौरान कार सवार लोगों ने खुद को ओडिशा का रहने वाला बताया. तलाशी के दौरान कार की डिक्की में भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ 92 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 9 लाख रूपये आंकी गई है. पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ कार, 2 मोबाइल फोन जब्त किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी (1) देवराज पुटेल पिता जोगेश्वर पुटेल उम्र 44 साल, साकिन हरिशंकर रोड थाना हरिशंकर रोड जिला बलांगीर, उड़िसा। (2) शेखर पुटेल पिता परमा पुटेल उम्र 22 साल साकिनान हरिशंकर रोड थाना हरिशंकर रोड जिला बलांगीर, उड़िसा।
No comments