Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

जल जीवन मिशन से सुरकी ग्राम में भीबदलाव की गाथा

बेमेतरा । बेमेतरा जिले के सुरकी गांव ने एक नई शुरुआत की है, जहां जल जीवन मिशन ने ग्रामवासियों के जीवन को सकारात्मक रूप से बदल दिया। ग्राम पं...


बेमेतरा । बेमेतरा जिले के सुरकी गांव ने एक नई शुरुआत की है, जहां जल जीवन मिशन ने ग्रामवासियों के जीवन को सकारात्मक रूप से बदल दिया। ग्राम पंचायत हेमाबंद के अंतर्गत आने वाला यह गांव, जो जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर है, पहले पानी की गंभीर समस्याओं से जूझ रहा था। लगभग 500 की जनसंख्या वाले इस गांव में गर्मी के दिनों में पानी का स्तर नीचे चला जाता था, और बारिश के दिनों में गंदा पानी बड़ी समस्याएं खड़ी करता था।


पानी के लिए गांव के लोग सरकारी हैंडपंप, निजी नलकूप, और कुओं पर निर्भर थे। गर्मियों में पानी ढोने के लिए महिलाओं को दूर-दूर तक जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों नष्ट होते थे। इस समस्या ने घरेलू कामकाज, बच्चों की देखभाल, और महिलाओं के जीवन स्तर को बुरी तरह प्रभावित किया।


भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सुरकी में 40 किलो लीटर क्षमता ( 40000 लीटर) की उच्चस्तरीय जलागार (ओवरहेड टैंक) का निर्माण किया गया। इसके साथ ही जल वितरण वाहिनी के माध्यम से गांव के 148 घरों में नल से शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान की गई।


ग्राम की महिलाओं, जैसे लता और मंदाकिनी टंडन, ने जल जीवन मिशन के महत्व को साझा करते हुए बताया कि पहले पानी लाने के लिए उन्हें घंटों मेहनत करनी पड़ती थी। इससे न केवल उनका समय बर्बाद होता था, बल्कि स्वास्थ्य और घरेलू जिम्मेदारियां भी प्रभावित होती थीं। अब, घर में नल से पानी मिलने से उनका जीवन काफी आसान हो गया है।

जल जीवन मिशन ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी कम किया है। पहले बारिश के दिनों में गंदा पानी आने से डायरिया जैसी बीमारियां आम थीं। अब शुद्ध पेयजल मिलने से ये समस्याएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं। हैंडपंपों पर भीड़ लगना बंद हो गया है, और महिलाएं अपने परिवार को अधिक समय दे पा रही हैं।


गांव में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन से परिवारों में खुशहाली बढ़ी है। अब बच्चों की पढ़ाई और उनके विकास के लिए महिलाओं को पर्याप्त समय मिल रहा है। पूरे गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार देखा जा सकता है। जल जीवन मिशन ने ग्राम सुरकी के लोगों को न केवल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया है, बल्कि उनके जीवन को एक नई दिशा दी है। यह योजना न केवल सरकारी प्रयासों की सफलता का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण विकास का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है।

No comments