Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र का लोकार्पण

  गरियाबंद। भारत सरकार द्वारा केन्द्र परिवर्तित योजनाओं के तहत प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र खोला जा ...

 


गरियाबंद। भारत सरकार द्वारा केन्द्र परिवर्तित योजनाओं के तहत प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र खोला जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उच्च गुणवत्तायुक्त जेनेरिक दवाईयाँ बाजार मूल्य से लगभग 70 प्रतिशत कम दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। भारत सरकार द्वारा सहकार से समृद्धि दृष्टिकोण बलवती प्रदान करते हुए सहकारी समितियों को सुदृढ़ करने के लिए पहल की गई है। जिससे लोगो को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ सहकारी समिति लाभार्जन कर समृद्ध हो सकें। इसी क्रम में जिले में जनऔषधि केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गरियाबंद का शुभारंभ किया गया। जनऔषधि केन्द्र खोलने से समिति तथा कृषक सदस्यों ने खुशी जाहिर की है। इस दौरान अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनऔषधि केन्द्र समिति में जेनेरिक दवाईयों क्रय करने के लिए बढ़ावा देने तथा इसका प्रचार-प्रसार करने को कहा है। इस दौरान प्राधिकृत अधिकारी दयाराम ध्रुव, घनश्याम सिन्हा, धनंजय नेताम, सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. उषा ध्रुव, प्रमोद कुमार ध्रुव, मोहम्मद सुहैल, रविन्द्र कुमार नायक, सतीश कुमार साहू, शाखा प्रबंधक गरियाबंद हरिराम ध्रुव, पर्यवेक्षक रूस्तम साहू, समिति प्रबंधक सुरेन्द्र सिन्हा, फार्मासिस्ट, समिति के कर्मचारी सहित कृषक सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


No comments