बलौदाबाजार। सरकार गठन क़े एक वर्ष पूर्ण होने पर समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान...
बलौदाबाजार। सरकार गठन क़े एक वर्ष पूर्ण होने पर समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह का आयोजन क़े साथ ही समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार क़ो विकासखंड पलारी क़े ग्राम पंचायत मुड़पार एंव दतान (प) विकासखंड पलारी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें. वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग कलाकारो,खिलाड़ी को ग्राम सरपंच एवं सचिव के माध्यम से शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत दतान (प) में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत कुल 42 दिव्यांगजनो को युड़ीआईडी कार्ड बनाने की कार्यवाही की गई जिसमें उपस्थित हुए दिव्यांगजनो का विशिष्ट पंहचान पत्र अर्थात युनिक आई.डी कार्ड बनाने का कार्य ग्राम पंचायतों में किया गया है।
युनिक आई.डी कार्ड से दिव्यांगजनों को अगर किसी योजना से लाभन्वित किया जाना है तो शासन द्वारा यह विशिष्ट पहचान पत्र ऑनलाईन किया गया है। आयोजन में उपस्थित हुए वरिष्ठजनों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं यह भी ज्ञात कराया गया कि सभी पेंशनधारियों को सरकार द्वारा 500 रुपये मासिक प्रदाय किया जा रहा है।
पेंशन प्रदाय करने से वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों को आर्थिक रुप से सक्षम किया जाता है एवं अपने दैनिक खर्च इस राशि का उपयोग कर किया जा सकता है इस अवसर पर ग्राम पंचायत दतान (प) एवं मुड़पार के सरपंच,उपसरपंच,सचिवगण एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अरविन्द गेडाम एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments