गरियाबंद। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र, जिला गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रति...
गरियाबंद। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र, जिला गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन विगत दिवस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद में किया गया। युवा उत्सव में जिले के युवाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन करने के लिए युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद सुरेन्द्र सोनटेके शामिल हुए। युवा उत्सव प्रतियोगिता के जिला नोडल अधिकारी एवं प्रभारी खेल अधिकारी अंजली खलखो ने जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते है। इस अवसर पर सुरेन्द्र सोनटेके ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की आप राज्य स्तर पर भी सफलता हासिल करे और जिनका चयन नहीं हुआ उनको निराश होने की जरूरत नहीं है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में सामूहिक लोकनृत्य में प्रथम मैनपुर, द्वितीय फिंगेश्वर, तृतीय छुरा, सामूहिक लोकगीत में प्रथम छुरा, द्वितीय देवभोग विकासखंड रही। इसी अनुक्रम में एकल लोकनृत्य में प्रथम चंद्रकांत मैनपुर, द्वितीय कु. ख्याति फिंगेश्वर, तृतीय कु. प्रीति गरियाबंद रही। लोकगीत एकल में प्रथम मयंक नेताम मैनपुर, द्वितीय भूपेश देवांगन फिंगेश्वर, तृतीय गौकरण पटेल छुरा, विज्ञान मेला सामूहिक में प्रथम फिंगेश्वर, द्वितीय गरियाबंद, तृतीय देवभोग, विज्ञान मेला एकल में प्रथम आदित्य धु्रव देवभोग, द्वितीय वेदप्रकाश सेन फिंगेश्वर, हस्तशिल्प में प्रथम छुरा, द्वितीय मैनपुर, तृतीय फिंगेश्वर, तात्कालिक भाषण में प्रथम ओंकार साहू फिंगेश्वर, द्वितीय लोकेश्वरी निषाद गरियाबंद, तृतीय दुष्यंत कुमार ध्रव छुरा, चित्रकला में प्रथम दिव्यांश यादव गरियाबंद, द्वितीय ऋतु साहू छुरा एवं दीपक धु्रव मैनपुर संयुक्त रूप से, तृतीय शिवानी वर्मा देवभोग, कविता पाठन में प्रथम कु. पलक निषाद फिंगेश्वर, द्वितीय मुकेश मरकाम देवभोग, तृतीय रोशनी धु्रव गरियाबंद, रॉकबैंड में प्रथम फिंगेश्वर, द्वितीय गरियाबंद को स्थान मिला। समस्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर निर्णायक के रूप में रेखा शुक्ला, द्वारिका नाग, तुलाराम साहू, बलिराम टण्डन, अजय यादव, मीनाक्षी शर्मा, महेन्द्र राजपूत, दानवीर साहू, नंदकुमार रात्रे ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन गिरीश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन ब्लाक नोडल संजीव साहू ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में ब्लाक नोडल संजीव साहू, यशवन्त बघेल, रेवेन्द्र दीक्षित, हरिश्चंद्र निषाद, रमेश ठाकुर, अवनीश पात्र, नितिन बखारिया, गिरीश शर्मा, नंदकिशोर बांदे, होरीलाल साहू, लोकेश धु्रव, नीलेश देवांगन, देवेन्द्र बंजारी, चैनसिंह यादव, महेन्द्र यादव, भागसिंह ठाकुर, ऐशनारायण चतुर्वेदी, किरण पदमवार, श्रद्धा साहू आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा।
No comments