राजनांदगांव। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सामुदायिक संवर्गों के तहत जिला पंचायत सभाकक्ष में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी योजना...
राजनांदगांव। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सामुदायिक संवर्गों के तहत जिला पंचायत सभाकक्ष में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी योजना के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह उपस्थित थी। उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सामुदायिक संवर्गों द्वारा विभिन्न विषयों में कार्य किया जा रहा है। शासन की मंशा अनुरूप महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को लखपति बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके तहत समूह के सदस्यों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आय के स्त्रोत बढ़ाकर एक नियमित आय प्राप्त कर वर्ष में एक लाख से अधिक आय अर्जित करना है। कार्यशाला में 110 सामुदायिक संवर्गों को कार्यशाला में बीमा सखी योजना की जानकारी दी गई है। जिससे अतिरिक्त आय प्राप्त कर अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी बीमा का लाभ पहुँचाया जा सके। कार्यशाला में भारतीय जीवन बीमा निगम (विक्रय) रायपुर से दिलीप सेठ,शाखा प्रबंधक संजीव सूद, विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में महिला स्वसहायता समूह की सदस्य उपस्थित थे।
No comments