रायपुर। आगामी नववर्ष के जश्न के मद्देनजर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रायपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अध...
रायपुर। आगामी नववर्ष के जश्न के मद्देनजर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रायपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में 50 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों को क्राइम ब्रांच में बुलाकर परेड कराई गई।
एसएसपी डॉ. सिंह ने परेड के दौरान सभी अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे किसी भी अपराध में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि अपराध में लिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को दें और खुद शांति से जीवन व्यतीत करें। साथ ही, सभी अपराधियों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से अपने संबंधित थानों में उपस्थिति दर्ज कराएं और पुलिस के बुलावे पर तुरंत हाजिर हों।
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो, वीडियो या रील अपलोड करने वालों को भी पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी है। पुलिस ने ऐसे पोस्ट करने वाले लोगों की सोशल मीडिया आईडी को सायबर सेल के माध्यम से डिलीट कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने अपराधियों से कहा कि वे ऐसे कृत्यों से बचें और अपने परिवार के साथ शांति से जीवन व्यतीत करें।
इससे पहले 18 दिसंबर और 21 दिसंबर को भी 150 से अधिक चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों को क्राइम ब्रांच में बुलाकर परेड कराई गई थी। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि नववर्ष पर किसी प्रकार का अपराध न हो और शहर में शांति बनी रहे।
एसएसपी ने अपराधियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दें और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। पुलिस का यह कदम आगामी नववर्ष के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया गया है।
शहर में सुरक्षा को लेकर पुलिस की इस सक्रियता की सराहना हो रही है। नए साल के जश्न के दौरान रायपुर पुलिस की कड़ी निगरानी से शहरवासियों को सुरक्षित माहौल मिलने की उम्मीद है।
No comments