Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

एकनाथ शिंदे ने आज फिर टाल दीं सारी मीटिंग, अजित पवार जा रहे दिल्ली

मुंबई। एकनाथ शिंदे रविवार शाम को सतारा स्थित अपने गांव से लौटे थे। इसके बाद कहा जा रहा था कि सोमवार को एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फड...

मुंबई। एकनाथ शिंदे रविवार शाम को सतारा स्थित अपने गांव से लौटे थे। इसके बाद कहा जा रहा था कि सोमवार को एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग होगी, जिसमें सरकार बनाने के फॉर्मूले पर आखिरी मुहर लग सकती है। इस बीच एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर से अपनी सारी बैठकों को रद्द कर दिया है। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे को अब भी बुखार है। वह आज ही अपने विधायकों से भी मीटिंग करने वाले थे, लेकिन इसे भी टाल दिया गया है। शिंदे का कहना है कि वह अब भी फीवर से पीड़ित हैं।

फिर भी यह सवाल उठ ही रहे हैं कि क्या वह कोई दबाव की रणनीति चल रहे हैं और इसके चलते ही मीटिंग्स टाल रहे हैं? इस बीच डिप्टी सीएम अजित पवार दिल्ली रवाना होने वाले हैं। फिलहाल यह तय नहीं है कि अजित पवार किस मकसद से दिल्ली आ रहे हैं, लेकिन कयास हैं कि वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं। अजित पवार के साथ सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल भी दिल्ली जा रहे हैं। वहीं भाजपा की ओर से 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हैं।

हालांकि दिलचस्प बात यह है कि भाजपा विधायक दल की मीटिंग अब तक नहीं हो सकी है। फिलहाल इस बात का इंतजार ही हो रहा है कि भाजपा किस नेता को सीएम के तौर पर आगे बढ़ाएगी। बता दें कि एकनाथ शिंदे को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह होम मिनिस्ट्री के लिए अड़े हुए हैं और इसके लिए दबाव बना रहे हैं।

वहीं उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह डिप्टी सीएम बन सकते हैं। 

इस पर श्रीकांत ने खुद ही ट्वीट किया कि वह ऐसी कोई चाहत नहीं रखते। उन्होंने मराठी में ट्वीट कर लिखा कि उन्हें सत्ता की चाहत नहीं है बल्कि वह शिवसेना का संगठन खड़ा करना चाहते हैं। श्रीकांत शिंदे ने लिखा कि यदि मुझे सत्ता की ही चाहत होती तो केंद्र में मंत्री बन सकता था, लेकिन प्राथमिकता यह है कि शिवसेना को मजबूत किया जाए।

No comments