भिलाई । बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एक प्रतिनिधि मंडलअध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में शनिवार 30 नवंबर को बोकारो स्टील प्लांट से ...
भिलाई । बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एक प्रतिनिधि मंडलअध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में शनिवार 30 नवंबर को बोकारो स्टील प्लांट से भिलाई स्टील प्लांट आए नए ईडी वक्र्स राकेश कुमार से मुलाकात कर उनको पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा भिलाई में उनके नये कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। ाकेश कुमार को देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा भिलाई में उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गईं। अध्यक्ष दासगुप्ता ने सर्वप्रथम उनका परिचय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कराया। तत्पश्चात उन्हें भिलाई नगर एवं यहां के एंसीलरी इंडस्ट्रीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यहां मान्यता प्राप्त 147 एंसीलरी उद्योग कार्यरत हैं जो न केवल भिलाई स्टील प्लांट बल्कि पूरे देश के बड़े उद्योगों को कल पुर्जे की आपूर्ति करते हैं। दासगुप्ता ने भिलाई के एंसीलरी उद्योगों को सेल का बेस्ट एंसीलरी बताते हुए ईडी वक्र्स राकेश कुमार से आग्रह किया कि वे यहां के एंसीलरी उद्योगों का दौरा करें उन्हें काफी खुशी होगी। दासगुप्ता के इस आग्रह को ईडी राकेश कुमार ने सहर्ष से स्वीकार कर लिया और नए वर्ष में एंसीलरी उद्योगों के दौरे का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह भिलाई से अच्छी तरह परिचित हैं।
यहां के उद्योगों के बारे में भी उन्हें जानकारी है। यहां के उद्योग काफी विकसित हैं। इन उद्योगों के स्ट्रैंथ को देखकर वे प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट में भी यहां से कल पुर्जे जाते रहे हैं। भविष्य में वह एसोसिएशन के साथ मिलकर एंसीलरी उद्योगों की तरक्की के लिए काम करेंगे। उनके अधिकार क्षेत्र में जो भी होगा वह एंसीलरी के लिए जरूर सहयोग करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव श्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष शशि भूषण, कोषाध्यक्ष सुरेश चावड़ा, मुख्य समन्वयक अवी सहगल,वरिष्ठ सदस्य डी आर राय चौधरी, सचिव रवि शंकर मिश्रा, वरुण घोष, ई एस राजीव एवं अशोक जैन, राजेश बोपचे आदि उपस्थित थे।
No comments