गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। राज्योत्सव कार्यक्...
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन गरियाबंद के गांधी मैदान में किया गया। राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह शामिल हुए। इस दौरान विधायक सिंह ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का विकास हो रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि नये सरकार के अस्तित्व में आते ही सबसे पहले किसानों का धान का बकाया बोनस राशि प्रदान किया गया। साथ ही धान का दाम 3100 रूपए प्रति क्विंटल कर प्रदेश के किसानों को लाभान्वित किया गया। शासन द्वारा किसानों और सभी वर्ग के लोगों की भलाई के लिए बहुत सारे लाभकारी योजनाएं लागू की गई है। शासकीय योजनाओं से लोगों को काफी लाभ भी मिल रहा है। सिंह ने राज्य स्थापना दिवस पर सभी जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि वन से परिपूर्ण गरियाबंद जिला में विकास की अपार संभावनाएं है। यह जिला निरंतर आगे बढ़ते हुए उत्कृष्ट जिला बनेगा। इसके लिए हम सबको एकजुट होकर प्रयास करना होगा। सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान राजिम विधायक साहू एवं बिंद्रा नवागढ़ विधायक ध्रुव ने भी सभा को संबोधित कर लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी। राज्योत्सव कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। स्टॉल के माध्यम से शासकीय विभागों ने जनहितकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई। मुख्य अतिथि सहित जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टॉलों का अवलोकन कर हितग्राहियों को सामग्रियों का भी वितरण किया। जिले की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर बनाए गए उत्पाद हैण्डबैग,साबुन,डिर्जेन्ट,गमला,अगरबत्ती,फिनाइल,दोना-पत्तल आदि के बिक्री के लिए बिहान बाजार भी लगाया गया। बिहान बाजार में सभी उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। स्थानीय छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आनंद लेने शाम तक लोग झूमते रहे। इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू, बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव,
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर,कलेक्टर दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेजा, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।
हितग्राहियों को किया गया सामग्री वितरण-एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहियों को हितग्राही मूलक कार्यों के लिए विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। हितग्राहियों को उज्जवला गैस कनेक्शन, दवाई-बीज, नोनी सशक्तिकरण चेक राशि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि का वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों को सिलाई मशीन, पीएम विश्वकर्मा योजना पंजीयन से लाभांवित किया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को चेक राशि, पशुधन विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को चेक राशि, उद्यानिकी विभाग द्वारा बीज एवं दवाई खाद का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा हितग्राहियों को सरसों मिनी किट,मसूर बीज किट,अलसी मिनी किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार मछली पालन विभाग द्वारा आईस बॉक्स, जाल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी रही शाम, स्कूली बच्चों की प्रस्तुति से शाम तक झूमे लोग - राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान शाम चार बजे से स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये छत्तीसगढ़ी नृत्य,भरथरी, पंडवानी,करमा,सुआ, ददरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में लोग राज्योत्सव स्थल पर मौजूद रहे।कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय गरियाबंद के बच्चों द्वारा समूह नृत्य,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल गरियाबंद द्वारा बस्तर करमा नृत्य, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद द्वारा सुआ नृत्य,सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद द्वारा छत्तीसगढ़ी समूह नृत्य, श्रद्धा पब्लिक स्कूल गरियाबंद के बच्चों द्वारा बस्तर परब नृत्य,उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय गरियाबंद द्वारा सरगुजिहा करमा नृत्य एवं सेवा जोहार समूह नृत्य प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम के दिव्यांग बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत आश्रम छात्रावास के बच्चों द्वारा आदिवासी नृत्य, सतनामी चौका,पंडवानी गायन,पंथी गायन, भरथरी गायन,राउत नाचा,ढोला मारू,हल्बी गीत एवं करमा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। दर्शकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर बच्चों की प्रतिभा की खूब प्रशंसा की।
No comments