Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

राजधानी में आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द में शरारती तत्वों ने आठ गाड़ियों को जलाया, पुलिस जांच में जुटी

  रायपुर। बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों ने आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द में आठ गाड़ियों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी म...

 


रायपुर। बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों ने आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द में आठ गाड़ियों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी में सात दोपहिया वाहन और एक ऑटोरिक्शा जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए। आग इतनी तेज थी कि आसपास के घरों तक पहुँच गई, जिससे वहाँ के परिवार भी दहशत में आ गए।

 पीड़ित परिवारों का कहना है कि यह आगजनी जानबूझकर की गई है। घटना रात करीब 3 बजे की है, जब एक स्कूटी के ब्लास्ट होने की आवाज से कॉलोनी के लोग जागे और देखा कि चार परिवारों के 6 दोपहिया वाहन और एक ऑटो आग की चपेट में आ चुके थे। पीड़ितों ने टिकरापारा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों का आरोप है कि इस घटना के पीछे कुछ लोगों की साज़िश हो सकती है, क्योंकि इससे पहले दिन में उनका कुछ लोगों से विवाद हुआ था और उन्हें शिकायत न करने की धमकी भी दी गई थी।


 स्थानीय निवासियों का कहना है कि बोरियाखुर्द में देर रात नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है और आए दिन अपराधिक घटनाएं होती हैं। इसके बावजूद इलाके में पुलिस की गश्त का अभाव है, जिससे लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। इस मामले पर टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गाड़ियों में आग लगने की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।


No comments