भिलाई । स्कंदाश्रम मे चल रहे स्कंदा षष्ठी समारोह के तीसरे दिन की शुरुवात संकटाहारा गणपती हवन से हुई जो न्यायालय व शासकीय कार्य एवं सर्व विघ्...
भिलाई । स्कंदाश्रम मे चल रहे स्कंदा षष्ठी समारोह के तीसरे दिन की शुरुवात संकटाहारा गणपती हवन से हुई जो न्यायालय व शासकीय कार्य एवं सर्व विघ्न निवारण हेतु हुआ इसके बाद शत्रु संहार सुब्रमान्य त्रिसदी अर्चना, शत्रु संहार सुब्रमान्य त्रिसदी हवन सुब्रमान्या पंचदशाक्षरी हवन हुआ तथा दोपहर को वड़ुगराजा , कन्या, सुहासिनी दंपति पूजा हुई जो सभी प्रकार के बुरे कर्मो से मुक्ति और पित्र श्राप के लिए हुआ यह पूजा एवं हवन सर्व जन कल्याण एवं समृद्धि के लिए आयोजित किया गया स्कंद षष्ठी महोत्सव के यज्ञ को विधिवत संपन्न करवाने तमिलानाडू के साथ मैहर, चेन्नै सहित कई राज्यों के आचार्य पंडित रगवान शास्त्रीगल के नेत्रतव मे साई राम शर्मा, सबरी शर्मा, सुदर्शन शर्मा, सतीश शर्मा, गणेश शर्मा, गोपाल कृष्णन , वाइथेशरन , जय रमन, अरविंध दक्षिणमूर्थी , हरीकृशना अखिल शर्मा एवं सपतागिरि आदी ने रगवान शास्त्रीगल का सहयोग दिया। प्रभंजय चतुर्वेदी टीम के द्वारा भजन संध्या के माध्यम से भक्ति का नया माहोल निर्मित किया गया। स्कंद आश्रम मे बड़ी संख्या में आश्रम से जुड़े श्रद्धालु उपस्थित थे।
No comments