भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई टाउनशिप में भीषण आग लगने से पांच स्कूटी और एक बाइक जलकर खाक हो गई। बता दें कि आग टाउनशिप के सेक्टर 2, सड़क नंबर 16 क...
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई टाउनशिप में भीषण आग लगने से पांच स्कूटी और एक बाइक जलकर खाक हो गई। बता दें कि आग टाउनशिप के सेक्टर 2, सड़क नंबर 16 के ब्लॉक 62GH में लगी थी। मामला शुक्रवार सुबह करीब छह बजे का है, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची बीएसपी की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सहायक अग्नि शमन अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि स्पॉट पर जब वो अपनी टीम के साथ पहुंचे तो घरों के नीचे रखी गाड़ियां लगभग जल चुकी थी। ब्लॉक में मौजूद लगभग सभी लोग सुरक्षित निकल चुके थे। लेकिन ब्लॉक के ऊपर के मंजिल वाले घर में मुन्नी देवी नाम की महिला और उनकी दो बेटियां फंस गई थीं, जिनका रेस्क्यू किया गया। इसके बाद एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गय। जिस समय आग लगी बिल्डिंग के सभी रहवासी सो रहे थे। सुबह वहां से कुछ बीएसपी कर्मी ड्यूटी जाने के लिए निकल रहे थे। उन्होंने देखा कि ब्लॉक में खड़ी गाड़ियों में आग लगी है। इसके बाद उनमें से एक ने आसपास रहने वाले लोगों को इसकी सुचना दी।
अग्नि शमन अधिकारी के अनुसार आग मीटर बोर्ड में हुए शार्ट सर्किट से लगी है। वहां के रहने वाले सभी लोग वहीं सीढ़ी के पास ही अपनी बाइक और स्कूटी को खड़ा करते थे। इसलिए आग आसानी से गाड़ियों तक पहुंची और बड़ा रूप ले ली। लोगों का आरोप है कि ये किसी की शरारत है। भट्टी थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
No comments