Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

सोने से ज्यादा तेजी चांदी की, अक्टूबर में ₹4360 महंगा हुआ सोना तो चांदी 7270 रुपये महंगी

नई दिल्ली। इस अक्टूबर में सोने-चांदी के भाव ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सर्राफा बाजारों दीवाली के दिन सोना 79557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर...


नई दिल्ली। इस अक्टूबर में सोने-चांदी के भाव ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सर्राफा बाजारों दीवाली के दिन सोना 79557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर भले ही बंद हुआ, लेकिन इसने इसी महीने छोटी दीवाली के दिन 79581 रुपये के नए शिखर को भी छुआ। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर को 99151 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाई।

केवल अक्टूबर की बात करें तो सोने का भाव 30 सितंबर के 75197 रुपये 4360 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 79557 रुपये पर पहुंच चुका है। जबकि, चांदी की स्पीड सोने से करीब करीब दोगुनी तेज रही। सोना जहां एक महीने में 4360 रुपये महंगा हुआ वहीं, चांदी 7270 रुपये उछल गई। 30 सितंबर को एक किलो चांदी की कीमत 89400 रुपये थी। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है।

इस साल सोना 16205 रुपये उछला

इस साल सोना 16205 रुपये प्रति 10 महंगा हो चुका है। आईबीजेए के मुताबिक एक जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी 63352 रुपये थी। जबकि, इस अवधि में चांदी 73395 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 96670 रुपये पर पहुंच गई है। इस अवधि में 23275 रुपये उछली है।

इस अक्टूबर में सोने-चांदी के भाव ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सर्राफा बाजारों दीवाली के दिन सोना 79557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर भले ही बंद हुआ, लेकिन इसने इसी महीने छोटी दीवाली के दिन 79581 रुपये के नए शिखर को भी छुआ। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर को 99151 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाई।

केवल अक्टूबर की बात करें तो सोने का भाव 30 सितंबर के 75197 रुपये 4360 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 79557 रुपये पर पहुंच चुका है। जबकि, चांदी की स्पीड सोने से करीब करीब दोगुनी तेज रही। सोना जहां एक महीने में 4360 रुपये महंगा हुआ वहीं, चांदी 7270 रुपये उछल गई। 30 सितंबर को एक किलो चांदी की कीमत 89400 रुपये थी। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है।

इस साल सोना 16205 रुपये उछला

इस साल सोना 16205 रुपये प्रति 10 महंगा हो चुका है। आईबीजेए के मुताबिक एक जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी 63352 रुपये थी। जबकि, इस अवधि में चांदी 73395 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 96670 रुपये पर पहुंच गई है। इस अवधि में 23275 रुपये उछली है।

No comments