Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 31

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking :
//

व्यय प्रेक्षक कनुप्रिया दमोर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

रायपुर। रायपुर दक्षिण उप निर्वाचन 2024 के तहत व्यय प्रेक्षक कनुप्रिया दमोर ने कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ...

रायपुर। रायपुर दक्षिण उप निर्वाचन 2024 के तहत व्यय प्रेक्षक कनुप्रिया दमोर ने कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। व्यय प्रेक्षक कनुप्रिया दमोर ने कहा कि उपनिर्वाचन कार्य पारर्शिता और सजगता के साथ सपन्न कराएं। साथ ही एमसीएमसी की सभी विंग पैड न्यूज पर नजर बनाए रखें और सोशल मीडिया पर भी मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के सभी व्यय पर निगरानी रखी जाएं। साथ ही व्यय की जानकारी शाखा को सूचित करें। एसएसटी एवं एफएसटी की टीम निरंतर जांच करें और जांच के दौरान विडियोग्राफी भी कराएं। इससे किसी भी प्रकार की दिक्कतें टीम को भी नहीं होगी। व्यय प्रेक्षक दमोर ने कहा कि चेक पाइंट पर कर्मचारी हमेशा सजग रहें और मॉनीटरिंग की जाएं।

बैठक के दौरान नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अभिलाषा पैंकरा ने उप निर्वाचन संबंधी जानकारी व्यय प्रेक्षक कनुप्रिया दमोर को दी। विस्तृत जानकारी के माध्यम से उप निर्वाचन के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर कीर्तिमान राठौर समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments