Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

बिलासपुर में वाहन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

  बिलासपुर। डायल 112 के द्वारा छ0ग0 में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के द्वष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है। जहां महिला एक नये जीवन को ...

 


बिलासपुर। डायल 112 के द्वारा छ0ग0 में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के द्वष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है। जहां महिला एक नये जीवन को इस दुनिया में लाने के लिए संसार के सबसे बड़े दर्द में व्याकुल रहती है एवं विलंब होने से उस माता और गर्भ में पल रहे बच्चे को बड़ा ख़तरा होता है उसके लिए डॉयल-112 फ़रिश्ते से कम नहीं है जो प्रसूता को तत्काल स्वास्थ्य लाभ हेतु अस्पताल पहुँचाते हैं। इसी कड़ी में ग्राम उर्दू थाना सरकंडा में एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) लक्ष्मी गंधर्व पति मन्नू गंधर्व उम्र 18 वर्ष के लिए भी डॉयल-112 ऐसे ही फरिश्ता बनकर पहुंची। महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही और मदद का इंतजार कर रही थी। घर में अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं था। सूचना मिलते ही तत्काल महिला के घर डायल 112 कोतवाली ईगल -2 की वाहन पहुंची। महिला को उनके परिजनों एवं ग्राम मितानिन के साथ वाहन में अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने एवं परिजनों द्वारा वाहन को रोकने हेतु निवेदन करने पर रास्ते में ही वाहन को रोका गाया । डायल-112 1348 सुनील दिवाकर चालक आकाश श्रीवास

तथा *इसी कड़ी में थाना तखतपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेंदुआ की महिला नान बाई यादव पति मोहन यादव उम्र 28 वर्ष को परिजन एवं मितानिन के साथ डायल 112 कोटा ईगल-1 के आरक्षक 942 सुरेंद्र कौशिक एवं चालक यादवेंद्र द्वारा प्रसव पीड़ा अधिकअधिक होने एवं परिजनों के निवेदन करने पर रास्ते में वाहन रोककर तत्काल डिलीवरी हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई l जहाँ मितानीन एवं परिजनों की सहायता से गाड़ी में ही महिला की सुरक्षित डिलवरी कराई गई।112 टीम के जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं बाद बच्चे एवं प्रसूता को प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्रसूता महिला और उनके परिजनों ने डॉयल-112 एवं बिलासपुर पुलिस के इस कार्यप्रणाली की सराहना की है। उन्होंने 112 पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर रजनेश सिंह ( आईपीएस) ने आरक्षक की पीठ थपथपा कर उनके कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया।

No comments