Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

रविंद्र जडेजा ने ली बीजेपी की सदस्यता, विधायक पत्नी ने शेयर किया क्रिकेटर का मेंबरशिप कार्ड

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। ...

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। पत्नी रिवाबा जडेजा ने क्रिकेटर का मेंबरशिप कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रिवाबा बीजेपी की विधायक हैं। उन्होंने 2022 में गुजरात के जामनगर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था। बता दें कि बीजेपी ने सोमवार (2 सितंबर) को ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024’ लॉन्च किया।

रिवाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपना और जडेजा का मेंबरशिप कार्ड शेयर करते हुए हैशटैग 'सदस्यता अभियान 2024' लिखा। जडेजा कई बार पत्नी के साथ चुनावी प्रचार में नजर आ चुके हैं। रिवाबा ने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी। उन्होंने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कर्षनभाई कर्मूर को बड़े अंतर से हराया था। कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा तीसरे स्थान पर रहे थे


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। सोमवार को दिल्ली में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता ली। उनके बाद नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने फिर से पार्टी की सदस्यता ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी का लक्ष्य पीएम मोदी और अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में 2 करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाने का है।

No comments