Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

राज्य बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से की भेंट

रायपुर। गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर महासचिव च...



रायपुर। गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर महासचिव चंद्रेश शाह, उपाध्यक्ष डॉ. कमल वर्मा और संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम ने राज्यपाल का शाल, विशेष गुजराती पटका और श्रीफल देकर सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने परिषद की गतिविधियों और उपलब्धियों से राज्यपाल को अवगत कराया, जिसमें स्पीच थेरेपी सेंटर, मानसिक दिव्यांग गृह, बाल जीवन ज्योति अनुसंधान केन्द्र, खुला आश्रय गृह, और राज्य वीरता पुरस्कार सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

राज्यपाल रमेन डेका ने परिषद द्वारा रायपुर में संचालित स्पीच थेरेपी सेंटर का शीघ्र अवलोकन करने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही, वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाली चुनेश्वरी कोठलिया की आर्थिक स्थिति पर चर्चा की गई। चुनेश्वरी के लिए शासन के किसी उपक्रम में सेवा का अवसर और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान करने के मुद्दे पर भी विचार विमर्श हुआ। राज्यपाल ने चुनेश्वरी के आवेदन पर यथासंभव सहायता और प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के लिए तत्काल निर्देश दिए।

No comments