दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में 2 सितम्बर 2024 को डिलीवरी वार्ड में भर्ती मरीज तनुजा वर्मा उम्र 31वर्ष ( पति संजू वर्मा ) मरीज को बी निगेटि...
दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में 2 सितम्बर 2024 को डिलीवरी वार्ड में भर्ती मरीज तनुजा वर्मा उम्र 31वर्ष ( पति संजू वर्मा ) मरीज को बी निगेटिव दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी, डोनर नहीं मिलने पर, ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल के निर्देश पर चिखली निवासी जसप्रीत सिंह ने आकर बी निगेटिव ब्लड मरीज को दिया, यह उनके द्वारा तीसरी बार रक्तदान किया गया। रक्तदान के समय ब्लड बैक के नर्सिंग आफिसर सती गुप्ता, काउंसलर टीएस एंथोनी, ब्लड बैंक टेक्नोलॉजीस्ट रोशन सिंह, टेक्निशियन तरन्नुम, निगार, सूरज, मिनाक्षी, कौशल, हिमांशु, माला प्रशिक्षणार्थी प्राची, नेहा, भारती, ज्योति, गोवर्धन, डेमन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कारिणी सदस्य और जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, जीवन दीप समीति के सदस्य प्रशांत डोंगावकर, सतीश सुराना की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा। सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments