बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. शेख हसीना के देश छोडऩे के बाद से हिंदू बांग्लादेशियों पर अत्याचार के आरोप लग रहे हैं. पश्चिम ब...
बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. शेख हसीना के देश छोडऩे के बाद से हिंदू बांग्लादेशियों पर अत्याचार के आरोप लग रहे हैं. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारत बांग्लादेश सीमा पर 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिंदू पहुंच गए हैं. वे बॉर्डर पार कर भारत आना चाहते हैं. भारत में इनके घुसपैठ के प्रयास को क्चस्स्न ने रोक रखा है. बीएसएफ ने उन्हें सतकुरा सीमा पर रोक लिया है. यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के दक्षिण बेरूबारी पंचायत की है.
बुधवार को दोपहर में एक हजार से अधिक बांग्लादेशी लोग, जिनमें अधिकतर हिंदू हैं, सभी ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की. सूचना मिलने पर बीएसएफ वहां पहुंची और घुसपैठ रोक दी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एकत्रित बांग्लादेशी भारत में प्रवेश करने के लिए आतुर हैं. सीमा पर खड़े हिंदू बांग्लादेशियों का आरोप है कि उनके घर और मंदिर जलाये जा रहे हैं. वो भारत में शरण लेना चाहते हैं. वहीं इस पार भारतीय लोग इस भीड़ से सशंकित हैं. इनका कहना है कि अगर बांग्लादेशी भारत में प्रवेश कर गये तो खाने के लाले पड़ जाएंगे. ऐसे में वे नहीं चाहते कि बांग्लादेशी भारत में आयें. भारतीय सीमा में भी बॉर्डर पर भारतीयों की भीड़ जमा हो गई है. हालांकि बीएसएफ ने बांग्लादेशी हिंदुओं को समझाने का प्रयास किया है. भीड़ अभी भी बॉर्डर पर मौजूद है.
बांग्लादेश की हिंदू महिला ने सुनाई थी आपबीती - हाल ही में बांग्लादेश की हिंदू महिला ने आपबीती सुनाई थी. उसने बताया, मैं या घर का कोई भी मेंबर पिछले एक हफ्ते से बाहर नहीं निकला. रसोई में सामान खत्म हो चुका. नमक के साथ चावल उबालकर देर दोपहर खाते हैं ताकि रात में भूख न लगे. फिर रात में पहरा देते हैं.
No comments