कविता सोनी एवं राकेश सोनी के द्वारा बच्चों के लिए किया गया नेशनल लेवल की प्रतियोगिता 11 अगस्त को इंडिया आर किड्स टैलेंट रनवे टैलेंट शो का ...
कविता सोनी एवं राकेश सोनी के द्वारा बच्चों के लिए किया गया नेशनल लेवल की प्रतियोगिता
11 अगस्त को इंडिया आर किड्स टैलेंट रनवे टैलेंट शो का आयोजन कविता सोनी एवं राकेश सोनी के द्वारा 3 से 19 साल तक के बच्चों के लिए किया गया नेशनल लेवल की प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित उड़ीसा , महाराष्ट्र , बिहार एवं छत्तीसगढ़ से बच्चे इसमें सम्मिलित थे बच्चों ने भारतीय सांस्कृतिक परिधान में वॉक किया वहीं भारतीय धर्म एवं सांस्कृतिक को जोड़कर बच्चों की नित्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जिसके साथ बच्चों ने अपनी अलग प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया 6 साल के बच्चे ने हारमोनियम बजाय तो वही 10 साल के बच्चे ने कैसियो बजाकर कार्यक्रम को रंगारंग बनाया सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम में मुख्य आकर्षित आत्मनिर्भर दिव्यांग सशक्ति सम्मान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन ड्रिप प्रचलित करके योगेश अग्रवाल, दर्शन सिंह,वनिता स्वर्णकार,अंशुमनजी, राकेश सोनी एवं कविता सोनी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के पहले भाग के में योगेश अग्रवाल उपस्थित रहे तो कार्यक्रम के दूसरे भाग में छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टैंक राम वर्मा ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा शर्मा मुंबई से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अपनी प्रतिभा से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भाव वियोग कर दिया वही कार्यक्रम की समाप्ति में रायपुर के सांसद योगेश बृजमोहन अग्रवाल विधायक संपत अग्रवाल डॉक्टर अजय साईं गौरव अग्रवाल ने बच्चों को पुरस्कार दिया एवं पहली बार छत्तीसगढ़ ई हेमा शर्मा का सम्मान किया।
77 स्वतंत्रता दिवस की उपलक्ष पर भारतीय परिधान एवं संस्कृति को ध्यान में रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कविता सोनी जी ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि हमने बहुत ही ध्यान में रखकर बच्चों के धार्मिक जानकारी को बढ़ाने एवं अपनी संस्कृति को महत्व देने के लिए उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत में उनके पिछले कार्यक्रम के प्रतिभागी चेतन आर्य श्रेया ने कार्यक्रम में तिरंगा लेकर कार्यक्रम की ओपनिंग की
उन्होंने बताया कार्यक्रम से पहले दो दिन की ग्रूमिंग वर्कशॉप की गई थी जिसमें राखी मंडल श्रेया आर्य चेतना एवं तनिष्क ने अपना भरपूर समय दिया एवं बच्चों को मंच पर अच्छी प्रस्तुति के लिए अपना सहयोग दिया सोनी जी ने बताया वह पिछले 5 साल से बच्चों के इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करती आ रही है कोरबा के निवासी होने के बाद रायपुर में लोगों द्वारा उनके प्रदर्शन को बहुत ही लोकप्रियता मिली जिसमें उन्होंने अपनी टीम में रंजन स्वर्णकार , प्रीति एवं किरण का साथ रहा जिसमें यह बताती थी बताते हुए बहुत हर्ष होता है पिछली कई सालों से हम जुड़कर काम कर रहे हैं और यह सभी गृहिणी एवं समाज सेविका है।
कार्यक्रम में जज के रूप में यशु सोनी , कविता सिंह , विवेक चंद्रा, रितोपलिनी ने किया ।
Fashion Show
3 - 6 Year
1st - Nishk Anant
3rd_Shivay agrawal
7 - 10year
1st - Bhavya Jain
2nd - ishikira Kaur
3rd - Ishkir
16 - 19Year
1st - lerina Kashipuri
3rd - Chandrashikha Singh
Dance Competitions
7 - 10Years
1st - vedika Rathore
2nd - Rayansh Jajodia
3rd. LAKSHYA chacha
11 - 15 Year
3rd - Riti Me Shyam
16 - 19 Year
1st - lerina kashipuri
Other TALENT
Bhavya jain
Shivay Agarwal
Prakhar Veer Dewangan
( Singing with Casio )
Adhyanshi Singh
No comments