Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

पंडित प्रदीप मिश्रा राजनांदगांव में सुनाएंगे शिव कथा

  राजनांदगांव। सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा यानी 2 अगस्त से 8 अगस्त तक शिव महापुराण कथा सुनाएंगे. यह कथा ऑनलाइन होगी और शहर...


 

राजनांदगांव। सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा यानी 2 अगस्त से 8 अगस्त तक शिव महापुराण कथा सुनाएंगे. यह कथा ऑनलाइन होगी और शहर के गौरवपथ स्थित आडोटोरियम में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक सुनाई जाएगी. जिला प्रशासन ने आयोजन समिति को शर्तों के साथ इसकी अनुमति दे दी है. सुरक्षा के दृष्टिगत आडोटोरियम परिसर में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने शिवमहापुराण कथा सुनने के लिए आने वालों के लिए एडवाजरी जारी की है. 

शिव महापुराण कथा के आयोजन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी- फरहद चौक से महामाया चौक की ओर, अम्बेडकर चौक से महामाया चौक की ओर, नंदई चौक से महामाया चौक की ओर सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी. डोंगरगांव, अं0चौकी, मोहला मानपुर की ओर से आने वाली सभी वाहन फरहद चौक से रेवाडीह की ओर से नेशनल हाईवे में जायेगें. डोंगरगांव, अं0चौकी, मोहला-मानपुर, खैरागढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का पार्किंग स्थल कमला कॉलेज एवं गुरूनानक स्कूल रहेगी. रायपुर एवं दुर्ग की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का पार्किंग स्थल कमला कॉलेज एवं गुरूनानक स्कूल रहेगी. आयेजन के दौरान चौखड़िया पारा से गौरव पथ मार्ग, कविता काम्पलेक्स से गौरव पथ, सर्किट हाउस से गौरव पथ मार्ग, शिवनगर से गौरव पथ की ओर आने वाले मार्ग, सागर नगर से गौरव पथ की ओर आने वाले मार्ग, गंज मंडी साहू सदन की ओर से आने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें. गुजराती स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल एवं साइंस कॉलेज के विद्यार्थी एवं शिक्षक अपने साथ अपना परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ में रखेगे. सभी श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्किंग करेंगे एवं वाहन रोड में खड़ी कर आवागमन बाधित नही करेंगे.

No comments