दुर्ग। भारतीय युवक कांग्रेस का 64 वा दिवस दुर्ग शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा मिनी स्टेडियम के बाजू गार्डन पर मनाया गया इस दौरान प्रदेश युवा...
दुर्ग। भारतीय युवक कांग्रेस का 64 वा दिवस दुर्ग शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा मिनी स्टेडियम के बाजू गार्डन पर मनाया गया इस दौरान प्रदेश युवा काँग्रेस महासचिव संदीप वोरा व दुर्ग शहर जिला युवा काँग्रेस के पदाधिकारीगण मौजूद रहे, युवक ने युवा काँग्रेस ध्वज का झंडावंदन कर राष्ट्रगान कर किया गया और देश को नफरत व महंगाई से बचाने के लिए शपथ ली।
इसके साथ ही गार्डन पर पौधा रोपण कर स्थापना दिवस मनाया गया! संदीप वोरा ने कहा आज के दिन हमारे भारत देश मे तीन महत्वपूर्ण कार्य हुए थे जिसमे सबसे पहले तो आज ही के दिन महात्मा गांधीजी ने अंग्रेजो को खदेडने के लिए अंग्रेजो भारत छोडो का नारा दिया था आज के दिन युवा कांग्रेस की स्थापना भी हुई थी और आज के दिन आदिवासी दिवस के रूप मे भी मनाया जाता है भारतीय युवा कांग्रेस स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस द्वारा भारत को नफरत व मंगाई से बचाने के लिए लडाई लडने के लिए शपथ ली गई इस कार्यक्रम पर शशांक साहू (सन्नी ) गौरव उंमरे, महासचिव मोहित वालदे, पृथ्वी चंद्राकर, सतीश रजक, राजा अली, अनमोल जैन, चिराग शर्मा, स्वासवत एवं पद अधिकारीगणं मौजूद रहे!
No comments