Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

वक्ता मंच ने 50 बाल प्रतिभाओं को किया सम्मानित

रायपुर, प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ' वक्ता मंच' द्वारा "आज़ादी का उत्सव" आयोजित किया गया l भारत के महान स्वतंत्रत...

रायपुर, प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ' वक्ता मंच' द्वारा "आज़ादी का उत्सव" आयोजित किया गया l भारत के महान स्वतंत्रता संघर्ष के दौर की कुर्बानियों व लाखों लोगों के त्याग व समर्पण की गाथा को इस अवसर पर रेखांकित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा संस्था के प्रमुख एम. राजीव थे l अध्यक्षता शिक्षाविद् व व्यक्तित्व विकास ट्रेनर डॉ मुकेश शाह ने की l विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर भिलाई के साहित्यकार राजाराम रसिक, धमधा के पत्रकार जितेंद्र वर्मा वैद्य एवं रायपुर की कवियित्री शोभा देवी शर्मा विराजमान थी l इस आयोजन में खेल, कला संस्कृति व शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष योग्यता प्रदर्शित कर रहे रायपुर की 50 बाल प्रतिभाओं को "स्व. सिद्धार्थ शर्मा स्मृति उभरता सितारा अवार्ड "से सम्मानित किया गया। सम्मानित होनेवाली बाल प्रतिभाओं ने कत्थक नृत्य, तबला, गिटार, सिंथेसाईजर, गीत गायन, पियानो वादन, काव्य पाठ व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मोहित कर दिया l देर रात तक देशभक्ति की थीम पर प्रस्तुतियाँ जारी रही l कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते एवं संयोजन संस्था के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l कार्यक्रम के दौरान वक्ता मंच के विशिष्ट सदस्यों डॉ इंद्रदेव यदु, दुष्यंत साहू, उर्मिला देवी, राजाराम रसिक एवं हरिशंकर सोनी के जन्मदिन को भी उत्सवित् किया गया 


No comments