रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की 20 अगस्त को बैठक होगी। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास के राजधानी रायपुर स्थित सरकारी आवास पर सुबह साढ़े 1...
रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की 20 अगस्त को बैठक होगी। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास के राजधानी रायपुर स्थित सरकारी आवास पर सुबह साढ़े 10 बजे होगी। इस बैठक में 2 एजेंडा पर चर्चा होगी। डॉ. महंत ने कांग्रेस के सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिए कहा है। डॉ. महंन ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक 20 अगस्त 2024 को सुबह 10: 30 बजे नेता प्रतिपक्ष कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा मे आहूत की गयी है। इसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर स्मरण, श्रद्धांजलि के साथ ही भिलाई विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी और प्रदेश के विभिन्न विषयो पर चर्चा होगी।
No comments