रायपुर। अमृत मिशन के तहत लोगों के घर तक निगम की पाइपलाइन बिछाई गई है। एमआईसी सदस्यों ने मंगलवार को बैठक के दौरान रायपुर नगर निगम में लोगों ...
रायपुर। अमृत मिशन के तहत लोगों के घर तक निगम की पाइपलाइन बिछाई गई है। एमआईसी सदस्यों ने मंगलवार को बैठक के दौरान
रायपुर नगर निगम में लोगों से नल कनेक्शन के लिए 15 हजार रुपए वसूलने का विरोध जताया। हैं। महापौर एजाज ढेबर ने निशुल्क कनेक्शन देने के निर्देश दिए। अमृत मिशन योजना के तहत शहर के आउटर में टंकियां बनाई गईं। लोगों के घरों तक पाइपलाइन बिछाई गई। पाइपलाइन बिछाने के दौरान कई लोग कनेक्शन नहीं ले पाए। वे अब ले रहे हैं। उनसे शुल्क और अन्य मद मिलाकर 15 हजार रुपए तक वसूला जा रहा है।
एमआईसी की बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य नागभूषण राव यादव ने यह मुद्दा उठाया। इसको लेकर भारी विरोध हुआ। नागभूषण ने कहा कि यह न्यायसंगत नहीं है। 2011 में पास हुए प्रस्ताव के मुताबिक लोगों से 2400 और 5200 शुल्क तय है। अमृत मिशन के दूसरे चरण में कुकुरबेड़ा, भनपुरी, पुरानी भनपुरी, शंकर नगर, तेलीबांधा, ईदगाह भाठा, मठपुरैना, डंगनिया, लालपुर, देवेंद्र नगर और बैरनबाजार में पानी सप्लाई शुरू की जा चुकी है।
इन इलाकों में रहने वाले कई लोग पूर्व में कनेक्शन नहीं लिए थे। वे अब ले रहे हैं। महापौर एजाज ढेबर ने इस मुद्दे पर कहा कि लोगों के संपत्ति कर और जलकर की स्थिति की जांच करने के बाद ऐसे लोगों को नगर निगम निशुल्क कनेक्शन दे। इसके लिए निगम के पास जमा रकम के ब्याज से टेंडर मंगाया जाए और लोगों को कनेक्शन दिया जाए। शेष लोगों को नियमानुसार तय शुल्क लेकर कनेक्शन दिया जाए।
एमआईसी की बैठक में निगम की जानकारी के बिना भनपुरी क्षेत्र में हुए भूमिपूजन को लेकर जमकर बवाल मचा। एमआईसी सदस्यों ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव ने बैठक में यह जानकारी दी कि भनपुरी में ग्रामीण विधायक ने अधोरसंचरना मद से करीब ढाई करोड़ रुपए के काम का भूमिपूजन कर लिया। इसकी जानकारी न तो जोन के अफसरों को है, न महापौर, न वार्ड पार्षद, न विभाग अध्यक्ष और न ही निगम के किसी जिम्मेदार को। यह प्रक्रिया के खिलाफ है। इसी तरह शंकर नगर गार्डन में भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई गई। इसकी भी जानकारी निगम के जनप्रतिनिधियों और अफसरों को जानकारी नहीं थी।
No comments