बीजापुर। कलेक्टर अनुराग पाडेय ने मांझीगुड़ा स्थित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का औचक निरीक्षण कर स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ...
बीजापुर। कलेक्टर अनुराग पाडेय ने मांझीगुड़ा स्थित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का औचक निरीक्षण कर स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन हेतु बच्चों की बैठक व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर किये। मध्यान्ह भोजन कमरे के अंदर कराए जाने और बरामदे में भी मध्यान्ह भोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही मध्यान्ह भोजन मीनू का प्रदर्शन एवं मीनू आधारित भोजन की गुणवत्ता एवं मात्रा सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग, प्राचार्य डीएव्ही पब्लिक स्कूल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
No comments