धमतरी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल भैसमुंडी, मगरलोड में मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय क...
धमतरी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल भैसमुंडी, मगरलोड में मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला मगरलोड, मोहंदी, मेघा, भेंडरी, करेलीछोटी, कुन्डेल, अमलीडीह, भोथीडीह, हसदा एवं सेजेस सिंगपूर के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं कार्यशाला में सम्मिलित किया गया। जिसमें कुल 15 छात्र-छात्राएं एवं 10 लेक्चेर्र को प्रशिक्षण दिया गया आज दिनांक तक विकासखंड धमतरी के 11 स्कुलो, विकासखंड कुरूद के 12 स्कूलो, विकासखंड नगरी के कुल 12 एवं विकासखंड मगरलोड के 11 स्कुलो के कुल धमतरी जिले के 1074 छात्र-छात्राएं एवं 105 लेक्चेर्र को मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया जा चूका है जिसमे निम्न बिन्दुओं जैसे मानसिक स्वास्थ्य हमारे रोजमर्रा के अनुभवा का हिस्सा, शारीरिक स्वास्थ्य की तरह, हम सभी के पास मानसिक स्वास्थ्य, अच्छा मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता, अपनी भावनाओ को कैसे नियंत्रित और अभिव्यक्त करते है जिसका हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पडता पर चर्चा किया गया।
साथ ही बच्चो में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओ को समझना। जैसेः- बुलइंग, हिंसा, आर्थिक परेशानी) शैक्षाणिक समस्याए, नशीले पदार्थ का उपयोग, परिवार का साथ छुट जाना, शारीरिक बिमारी इत्यादि की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं यूनिसेफ के सहयोग से स्कूल के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित कार्यशाला में मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए किशोरों में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं एवं उपाय के बारे में विभिन्न खेल व एक्टिविटीज कराई गईं।
No comments