बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले यातायात पुलिस स्टाफ एवं गुड सेमेरिटन को प्रशस्ति पत...
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले यातायात पुलिस स्टाफ एवं गुड सेमेरिटन को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ग्राम रवान-अर्जुनी के मध्य हाईवा-ट्रक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों के लिए एक-एक पल था बहुत कीमती, जिसमें स्थानीय लोगों एवं पुलिस की टीम द्वारा दोनों घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया। सम्मानित टीम द्वारा मजबूत आपसी समन्वय का परिचय देते हुए हाइड्रा की मदद से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क मार्ग से हटाया एवं यातायात को सुगम बनाया गया।
प्रशस्ति पत्र से सम्मानित यातायात पुलिस स्टाफ
1. प्रधान आरक्षक सुरेंद्र नेताम 2. आरक्षक बसंत कुमार कौशिक 3. आरक्षक अजय कुर्रे 4. आरक्षक राकेश कुर्रे 5. आरक्षक जितेंद्र राजपूत 6. आरक्षक संतोष ध्रुव
सडक दुर्घटना में घायलों की मदद एवं पुलिस का सहयोग करने वाले गुड सेमेरिटन के नाम
1. बाल गोविंद मारकंडे ग्राम रवान 2. मोहन पासवान ग्राम रवान 3. भूपेंद्र ठाकुर ग्राम रवान 4. मनीराम साहू ग्राम अर्जुनी 5. राम नारायण वर्मा ग्राम अर्जुनी
No comments