बीजापुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन के ध्येय वाक्य के साथ अधिकारी-कर्मचारियों को कार्य करने के लिए कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने निर्देश दिए ज...
बीजापुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन के ध्येय वाक्य के साथ अधिकारी-कर्मचारियों को कार्य करने के लिए कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने निर्देश दिए जिससे विधिपूर्वक कार्य से सर्वसाधारण को सुविधाएं प्राप्त हो रही है। यदि किसी व्यक्ति को इस संबंध शिकायत होती है तो शासकीय स्तर पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। समय-समय पर अनुज्ञा जारी करने के दौरान सूचना भी दी जाती है। किसी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं कि वह किसी कार्य का निरीक्षण के नाम पर भयादोहन करें। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न ले यदि किसी व्यक्ति द्वारा कानून के विरूद्ध कार्य किया जाता है तो उसके खिलाफ विधिपूर्ण कठोर कार्रवाई की जाएगी। शासन के अधिकारी-कर्मचारी शासन के कार्यो के लिए अधिकृत है। शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
No comments