Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

इंटरसेप्टर वाहन से चालानी कार्रवाई शुरू, 9 ड्राइवर से वसूला गया समन शुल्क

  जांजगीर। सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने 15 जिले के यातायात विभाग को इंटरसेप्टर वाहन दिए। इनमें जांजगीर-च...

 

जांजगीर। सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने 15 जिले के यातायात विभाग को इंटरसेप्टर वाहन दिए। इनमें जांजगीर-चांपा भी शामिल है। ट्रैफिक पुलिस शनिवार को इस वाहन से कार्रवाई शुरू कर दी है। इंटरसेप्टर वाहन से पहले दिन हाइवे में ओवर स्पीड चलने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। इंटरसेप्टर वाहन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें वाहन स्पीड रडारगन, ब्रेथ एनालाइजर, सर्विलांस कैमरा है। गाड़ियों के ग्लास की पारदर्शिता और ध्वनि की तीव्रता की भी जांच होगी। इसकी कीमत गाड़ी सहित करीब 40 लाख रुपए है। 12 जुलाई को को पुलिस मुख्यालय रायपुर से यातायात पुलिस जांजगीर को इंटर सेप्टर वाहन दिया है, जिसमें स्पीड राडार गन, ब्रेथ एनेलाइजर, सर्विलांस कैमरा, प्रकाश तीव्रता मापक यंत्र, ग्लास पारदर्शिता मापक यंत्र, ध्वनि मापक यंत्र, पीए सिस्टम यंत्र से युक्त इंटरसेप्टर वाहन है। इस इंटर सेप्टर वाहन से गति सीमा से अधिक तेज वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले एक वाहन चालक पर कार्रवाई करते हुए 2000 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। अकलतरा में विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन प्रवेश करने वाले 9 भारी वाहनों पर 22 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।


No comments